Mukesh Kumar : मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में आठवाँ व्यक्ति मारा गया है। अभियुक्त की मृत्यु जिस होटल में हुई उसका मालिक बीजेपी का नेता बताया जाता है। कोई हैरत नहीं यदि हाई कोर्ट की निगरानी में हो रही जाँच को पटरी से उतारने के लिए ऐसा किया जा रहा हो। इस घोटाले में मुख्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों समेत बीजेपी सरकार और संगठन के बहुत सारे लोग फँसे हैं।
Sheetal P Singh : ”व्यापम घोटाला”… यह मध्य प्रदेश की शान है। यह ऐसा घोटाला है जिसे घोंट कर पी जाने के क्रम में आज आठवीं जान लिये जाने की टंच ख़बर आ रही है….! सल्लू भाई आ ही गये हैं, म०प्र० सूचना विभाग एक फिल्लम ऐलान कर दे, सुप्पर डुप्पर हिट। आठवें गवाह की जान उर्फ़ सल्लू भाई जान।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार और शीतल पी. सिंह के फेसबुक वॉल से.