भारत समाचार न्यूज चैनल के लखनऊ मुख्यालय में कार्यरत टीवी पत्रकार अश्विनी शर्मा के पिता ज्वाला प्रसाद जी का निधन हो गया है. उनकी उम्र 75 साल थी. वे कैंसर से पीड़ित थे और कई महीने से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने आखिरी सांस वाराणसी लहरतारा के राना नगर कॉलोनी के निवास पर ली. ज्वाला प्रसाद जी बनारस के हाथी बरनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थे और रिटायरमेंट के बाद बनारस में ही रह रहे थे. उनका अंतिम संस्कार हरिशचंद्र घाट हुआ.. उनके परिवार में तीन पुत्रों और एक पुत्री का भरापूरा परिवार है.