इंडिया वायस चैनल से दुखद खबर आ रही है कि यहां के इंप्लाइज को दो महीने से सेलरी नहीं दी गई है. चर्चा है कि यह चैनल जल्द ही बंद हो जाएगा. खासकर यूपी में सपा के हारने से इस चैनल के संचालन को धक्का लगा है. सेलरी न दिए जाने से बार बार सेलरी के बारे में पूछ रहे मीडियाकर्मियों से चैनल का एचआर हेड अमिताभ ज्योर्तिमय बदतमीजी करने लगा है.
पूरे मामले को लेकर इंडिया वायस चैनल के सीईओ अनिरुद्ध सिंह ने चुप्पी साध ली है. बताया जा रहा है कि लगभग आधे कर्मचारियों का छंटनी की जा चुकी है. इन्हें बिना सेलरी दिए ही निकाल दिया गया. योगी राज में चैनलों को भरपूर विज्ञापन न मिलने से चैनलों के भीतर मनहूसियत छा गई है. इंडिया वायस चैनल के एचआर हेड अमिताभ के कहर से चैनल के कर्मचारी परेशान हैं.
इंडिया वायस के एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.