इंडियन एक्सप्रेस समूह से खबर आ रही है कि हिंदी डिजिटल विंग जनसत्ता डॉट कॉम के एडिटर विजय कुमार झा पर सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं. आफिस में कार्यरत एक लड़की ने झा पर ये आरोप लगाए हैं. ये आरोप इसी महीने के पहले सप्ताह में विजय झा के साथ काम करने वाली एक लड़की ने लगाए हैं.
लिखित कंप्लेन मिलने के बाद इंडियन एक्सप्रेस समूह की आंतरिक शिकायत समिति ने जांच शुरू कर दी है. इसी के तहत पिछले दिनों नोएडा स्थित एक्सप्रेस बिल्डिंग के कांफ्रेंस रूम में जांच समिति की बैठक हुई जिसमें पीड़िता और आरोपी को बुला कर उनका वर्जन लिया गया. देखना है कि आंतरिक जांच समिति आरोपों को सही पाती है या विजय झा पर लगे आरोप झूठे पाए जाते हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर जनसत्ता अखबार और जनसत्ता डॉट कॉम में कार्यरत मीडियाकर्मियों के बीच में कानाफूसी तेज है.