पहले भी एक बेटी को प्रेम करने पर मौत के घाट उतार चुका है क्रूर पिता…
आगरा में एक शादीशुदा युवती अपने प्रेमी के साथ क्या भाग गई, बवाल मच गया है. शादीशुदा युवती अपने प्रेमी के साथ मुंबई भाग कर वहां मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया. बाह थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका तकरीबन चार महीने पहले घर से भागे थे. युवती के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. आगरा पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ा और आगरा लाई. प्रेमिका को पुलिस ने अनाथाश्रम में भेज दिया.
प्रेमी ने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए अपनी और प्रमिका की जान को खतरा बताया है. प्रेमिका ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि बड़ी बहन ने भी प्रेम विवाह किया था लेकिन उसके पिता ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में हाल में ही पिता की जमानत भी हुई है. प्रेमिका ने अपने पिता पर ये भी आरोप लगाया है कि बड़ी बहन की तरह उसने भी घर से भागकर प्रेम विवाह किया है, ऐसे में पिता उसको भी जान से मार सकता है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और लड़की की सुरक्षा को देखते हुए उसे अनाथाश्रम में भेज दिया गया है.
प्रेमिका और प्रेमी की गुहार सुनने के लिए नीचे क्लिक करें…