असद ज़ैदी-
मंगलेश डबराल के ताज़ा हाल को जानने की दोस्तों की ख़्वाहिश के सिलसिले में यह पोस्ट लिखता हूं।
उनकी स्थिति को डॉक्टर गंभीर लेकिन स्थिर (‘critical but stable’) बता रहे हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। चिकित्सा की भाषा में फेफड़ों को नुक़सान पहुंचाने वाली उनकी व्याधि को कोरोना-प्रेरित ARDS (Corona induced acute respiratory distress syndrome) कहा गया है।
सभी स्रोतों से मिली जानकारी और अपनी समझ से मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि AIIMS में प्रिय कवि के उपचार में पूरा ध्यान, जानकारी और समझदारी बरती जा रही है। कोशिश में कोई कमी नहीं है।
उनके आत्मीयजन और क़रीबी लोग इस बात से भी वाक़िफ़ हैं कि हज़ारों हाथ मंगलेश के लिए दुआ में उठे हैं और असंख्य लोगों के दिलों में उनके लिए जगह है। कविवर तक भी इसकी भनक पहुंची थी और इससे उन्हें बल मिला।