इंदौर से खबर आ रही है कि पत्रकार पंकज मुकाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन पर किसी महिला ने शादी का झांसा देकर रेप आदि के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.
इस प्रकरण को लेकर दैनिक भास्कर इंदौर में एक छोटी सी खबर छपी है जिसमें दुष्कर्म के आरोपी पंकज मुकाती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिए जाने की सूचना है.
खबर के मुताबिक टीआई सतीश पटेल ने बताया है कि नवंबर में एक महिला ने पंकज मुकाती के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था जिसके बाद से मुकाती फरार चल रहे थे.
उधर मीडिया से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि महिला पहले भी कई लोगों पर ऐसे आरोप लगा चुकी है. आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस महिला के निशाने पर रहे जिसमें एक भाजपा नेता भी है. चूंकि इंदौर में मीडिया के लोग महिला के बारे में जानते हैं इसलिए किसी ने इस प्रकरण को प्रकाशित करने लायक नहीं समझा. मीडिया वालों की सिंपैथी पंकज मुकाती के पक्ष में हैं.
पता चला है कि पंकज ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया था पर असफल रहे और आखिरकार जेल जाना पड़ा.
ज्ञात हो कि पंकज मुकाती कई राज्यों के कई शहरों में कई बड़े अखबारों में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. वे आजकल अपना खुद का अखबार ‘पालिटिक्सवाला’ नाम से निकाल रहे थे.