आगरा पुलिस की सजगता का एक नमूना कैमरे में कैद किया गया है. मीडिया की एक टीम ने जब हरीपर्वत थाने में रात एक बजे प्रवेश किया तो पाया कि एसएसआई पैर पसार कर सो रहे हैं और हवालात के पास जाकर परिजन आरोपियों से मुलाक़ात कर रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाने चौकियों में किस तरह की सतर्कता बरती जा रही है. थाने राम भरोसे चल रहे हैं.
ऐसी ही हालत में कोई हवालात में आकर किसी को कुछ भी खिला जाए या कोई अनहोनी कर जाए तो कौन जिम्मेदार होगा. मीडिया टीम जब मुंशी जी के पास गयी तो मुंशीजी चाय की चुस्कियों का आंनद ले रहे थे. जब मीडिया टीम रकाबगंज थाने पहुंची तो पाया कि मुंशीजी वहीं बीड़ी पीते हुए धुंआ उड़ा रहे हैं. टीम ने जब कहा कि थाने में ही बीड़ी पी रहे हो तो वह तपाक से बोला- अरे सुस्ती चढ़ रही थी. संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :