एक जमाने में मुंबई का बड़ा और मशहूर अखबार माने जाने वाला ‘हमारा महानगर’ अपनी अंतिम गति को प्राप्त हो गया। इस अखबार को सदा के लिए बंद किए जाने की खबर इस समूह की कम्पनी ने अधिकृत रूप से जारी कर दी है, नोटिस के रूप में।
देखें-पढ़ें क्लोजर नोटिस :
इसे भी पढ़ें-
One comment on “बंद हो गया मुम्बई का ‘हमारा महानगर’”
‘दैनिक हमारा महानगर’ हिंदी न्यूज पेपर १८/०३/२०२० को अचानक प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया और काम करने आए सभी कर्मचारियों को एक घंटे के अंदर ही ऑफिस से बाहर जाने को कहा गया। जैसे की प्रबंधन द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि कंपनी घाटे में चल रही है। ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि हिंदी दैनिक हमारा महानगर महाराष्ट्र में दूसरे नंबर का अखबार है। इस अखबार में सभी काम करने वाले कर्मचारियों को जो उनका हल और अधिकार मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला, उल्टे कर्मचारियों को ही निकालकर अखबार को घाटे में दिखाकर अखबार बंद किया गया है। मजेठिया वेज बोर्ड द्वारा जो नियम लगाए गए हैं वो अखबार के मालिक आरएन सिंह, जो बीआईएस, प्रबंधक व भाजपा विधायक तथा उत्तर भारतीय संघ, मुंबई के अध्यक्ष है। श्री आरएन सिंह जी और उनके बेटे श्री संतोष आरएन सिंह जी, उनकी बेटी श्रीमती गीता सिंह जी द्वारा कर्मचारियों को धमकी पर धमकी दी जा रही थी कि आप लोगों को हम कुछ नहीं देंगे आप लोग हमारा क्या कर लोगे, कहां जाओगे, कामगार आयुक्त के पास जाओगे, कोर्ट में जाओगे, जाओ। हमारा कोई कुछ भी नहीं बीगाड़ सकता। सारे कर्मचारियों ने चुपचाप वहां से अपने-अपने घर चले गए।
असली सच्चाई ये है, जो सभी नेटर्वकी साइट पर चल रही है वो नहीं है।