उत्पीड़न और दमन के सारे संभव तरीके हम पर अपनाए जा रहे हैं. मेरे निलंबन, विभागीय जांच, सतर्कता जाँच के बाद नूतन द्वारा विधिवत खरीदी गयी और 11 साल से शांतिपूर्ण कब्जे की जमीन पर सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव व्यक्तिगत रुचि लेकर सम्बंधित सहकारी समिति द्वारा कई प्रकार के विवाद खड़े करने के प्रयास कर रहे हैं.
विश्वास दिलाता हूँ साथियों कि मेरी या नूतन की सारी संपत्ति चली जाए, हम पूरी तरह तबाह कर दिए जाएँ पर हम अपने पथ से विचलित नहीं होंगे. इतना तय है कि सत्ता में मदांध व्यक्ति देर-सवेर जरुर अपनी औकात में आ जाएगा. यह भी स्पष्ट कर दूँ कि हमारा संघर्ष किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष से नहीं है, हमारा संघर्ष सत्ता के हर खुलेआम दुरुपयोग से है, चाहे वह कोई भी हो.
अमिताभ ठाकुर के एफबी वाल से