सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले महीने 16 निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को लाइसेंस दिए हैं. इनमें मुकेश अंबानी की कंपनियों को कुल 11 टीवी चैनलों के लाइसेंस मिले हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी टीवी18 ब्रॉडकास्ट को छह लाइसेंस मिले हैं. इसी तरह मुकेश अंबानी की एक अन्य कंपनी वायकॉम18 को पांच लाइसेंस पावर प्ले, यूप्लेक्स, नेशनकास्ट, एनएक्सटी और जैप के नाम से दिए गए हैं.
चार अन्य दूसरी कंपनियों को पांच लाइसेंस मिले हैं. इनमें जी वालों को दो नए लाइसेंस मिले हैं और सोनी पिक्चर्स को एक लाइसेंस मिला है. कुल नौ चैनल नान न्यूज कैटगरी के हैं जबकि सात लाइसेंस न्यूज कैटगरी में दिए गए हैं.
Comments on “मुकेश अंबानी की कंपनी को 11 नए टीवी चैनलों का लाइसेंस मिला”
It means That Mr. Modi is trying to Become PM in 2019 too.