अभी तक आपने रील लाइफ में नाग नागिन को डांस करते हुए देखा होगा लेकिन रीयल लाइफ में आज हम आपको नागिन नागिन का डांस दिखाते हैं. सुबह-सुबह मौसम अच्छा था जिसकी वजह से नाग-नागिन बाहर निकले और एक दूसरे से लिपट कर जमकर झूम कर नाचने लगे.
नागिन नागिन का यह डांस इलाके में कौतूहल का विषय बन गया. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. बावजूद इसके नाग और नागिन पर कोई फर्क नहीं पड़ा. वो एक दूसरे से लिपट कर झूमते दिखाई दिए.
यह वाकया करीब 1 घंटे तक चला. उसके बाद नाग और नागिन वहां रखे लकड़ियों के ढेर में घुस गए. यह वाकया है आगरा के एत्माद्दौला इलाके के नगला बिहारी का.
वहीं जानकारों का कहना है कि नाग नागिन डांस जैसा कुछ नहीं होता. नाग नागिन जब सेक्स करते हैं तो एक दूसरे से लिपट कर लहराते हैं, बल खाते हैं, कभी गिरते हैं तो कभी उठते हैं. जब तक सेक्स चलता है, ये बदहवास एक दूसरे से लिपटते जूझते गिरते उठते एक साथ दिखाई देते हैं जिससे लोग ये मान लेते हैं कि डांस चल रहा है.
नाग नागिन के सेक्स का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें…