Tv100 चैनल से खबर आ रही है कि यहां से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. इन सभी को चैनल प्रबंधन ने कोई एडवांस रकम नहीं दिया और न ही महीने भर का नोटिस. बताया जाता है कि चैनल पर अब ज्यादातर वक्त भजन व फटाफट खबरें चल रही हैं. जो लोग बचे हैं उनकी शिफ्ट दस से ग्यारह घंटे की कर दी गई है.
अगर लंच के लिए कोई बाहर जाता है तो उसे लिखित अनुमति के लिए स्लिप बनवानी पड़ेगी. 15 मिनट से ज्यादा चैनल आफिस के बाहर नहीं रह सकेगा कोई. अगर कोई पंद्रह मिनट से ज्यादा वक्त बाहर रह गया तो उसे उस दिन की आधी सेलरी ही मिलेगी. अगर शिफ्ट टाइमिंग से कुछ मिनट भी देर से आए तो हाफ डे की सेलरी मिलेगी.
टीवी हंड्रेड यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल का रीजनल न्यूज चैनल है जिसका आफिस नोएडा में है. इसके मालिक कुलीन गुप्त हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चैनल के मालिक खुद ही चैनल चला लेंगे, म्यूजिक और फटाफट खबरों के सहारे. चैनल को इंटर्न के जरिए चलाने की तैयारी है. सबसे दुखद ये कि चैनल में एक विकलांग एंकर कार्यरत थे उन्हें अशोभनीय शब्द कहकर निकाल दिया गया. चैनल में जितने लोग भी कार्यरत हैं, किसी को आफर लेटर, आईकार्ड और ज्वायनिंग लेटर नहीं मिलता. हां, जब कोई छोड़ता है चैनल तो उसे एक पत्र थमा दिया जाता है.