बड़े मीडिया समूहों की वेबसाइट के लिए चुनौती बन रहे हिंदी वन इंडिया न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकारों को 30 जून को इंक्रीमेंट लेटर बांट दिए गए। इस मीडिया कंपनी ने महज आठ महीने की परफॉरमेंस के आधार पर अपने यहां काम करने वाले मीडियाकर्मियों को शानदार इंक्रीमेंट दिए हैं। बढ़ा हुआ वेतन जून महीने से लागू है। सहारा समय, दैनिक भास्कर, अमर उजाला में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अगस्त महीने में वन इंडिया की नई टीम ने काम संभाला था।
वेबसाइट ने अल्प काल में कई गुना तरक्की की और सफलता के नए आयाम छुए। हाल ही में जारी कॉमस्कोर की रैकिंग में वन इंडिया, जागरण, भास्कर की वेबसाइट के बाद तीसरे नंबर पर है जबकि अमर उजाला, एबीपी, पत्रिका और न्यूज 18 जैसे बड़े मीडिया समूहों की वेबसाइट उससे भी नीचे हैं। हिंदी न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वन इंडिया जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है।