पंकज सोनी ने etv Bharat Hyderabad से इस्तीफा दे दिया है. वे कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत थे. नेशनल डेस्क की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी. 8 जनवरी 2018 को पंकज ने संस्थान ज्वाइन किया था.
2014 में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से एमए मास कम्युनिकेशन करने के बाद पंकज ने दैनिक भास्कर नागपुर से पत्रकारिता की शुरुआत की थी.
इसके बाद हरिभूमि रोहतक और अमर उजाला रोहतक जैसे संस्थानों में काम किया. पंकज ने नई पारी की शुरुआत दैनिक भास्कर डॉट कॉम के भोपाल आफिस में सीनियर सब एडिटर के रूप में की है.