मुंबई से खबर आ रही है कि कमल मोरारका नहीं रहे… चौथी दुनिया अख़बार के मालिक, जाने माने उद्योगपति, पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारक़ा का आज शाम 6.50 पर अचानक निधन हो गया।
वे कुछ समय से बीमार थे। सूर्य उत्तरायण में आते ही एक दीर्घ श्वास लेकर उन्होंने नश्वर देह त्याग दी। वह 74 वर्ष के थे।
मोरारका 1990-91 में चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। वह जनता दल (सेकुलर) के टिकट पर राजस्थान से 1988 से 1994 तक राज्यसभा के सदस्य रहे।
कमल मोरारका हिंदी अख़बार चौथी दुनिया के अलावा अंग्रेज़ी अख़बार आफ़्टरनून डिस्पैच एंड कुरियर के मालिक थे।
मोरारका का जन्म 18 जून 1946 को पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। मोरारका एक जाने-माने उद्योगपति भी थे। वह मोरारका ऑर्गेनिक के प्रमुख थे।
वह 2012 से समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रमुख थे।
मोरारका की दिलचस्पी खेलों में भी रही और वह बीसीसीआई तथा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे।
इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा कि वह मोरारका के निधन से काफी दुखी हैं।
