पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से शुरू होने जा रहे News 80 चैनल में पत्रकारों के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। हालांकि अनुभवी लोगों को ही वरीयता दी जा रही है, लेकिन जो लोग पत्रकारिता में अपना करियर तलाश रहे हैं, उन लोगों के लिए भी अब News 80 डिजिटल न्यूज़ चैनल में वैकेंसी है। नए लोग यहाँ से इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।
इनपुट से लेकर आउटपुट और वॉइस ओवर आर्टिस्ट, न्यूज एंकर व मार्किटिंग टीम व लिए यहां वैकेंसी है।
अभी तक News 80 यूट्यूब व फेसबुक पर ऑफलाइन देखा जाता रहा है। लेकिन अब News 80 जियो टीवी व मैक्स प्लेयर जैसे कई बड़े OTT प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री के साथ शुरुआत होने जा रहा है। यूट्यूब व फेसबुक पर लाखों लोग आज भी चैनल को follow कर रहे हैं।
News 80 में संपादक के तौर पर राहुल राणा जुड़े हैं, जो आजतक, न्यूज़ नेशन, न्यूज वल्ड इंडिया ओर कई बड़े चैनल में संवाददाता के तौर पर करीब 12 सालों तक अपनी सेवा दे चुके हैं। इनके साथ नकुल चतुर्वेदी जो नेशनल वॉइस, इंडिया क्राइम जैसे कई चैनल में सीनियर पद पर कार्यरत रह चुके, वो भी अहम जिम्मेदारी के साथ जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि चैनल को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। करीब 15 से 20 अप्रैल तक कई प्लेटफार्म पर 24 घँटे न्यूज़ चैनल के रूप में शुरू हो जाएगा।
अगर आप अगर आप भी News 80 के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप hr@news80india.in पर अपना बॉयोडाटा भेज सकते हैं।
Comments on “नए शुरू होने जा रहे News 80 डिजिटल चैनल में पत्रकारों के लिए कई पदों पर वैकेंसी!”
I am ready for work
Dear sir I am interested work of mediya
क्या मुझे रिपोर्टर के तौर पर नौकरी मिल सकता है
I am interested in your programme