राजस्थान की पत्रकार पूजा पान्डे ने राजस्थान के क्षेत्रीय चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज को गुडबाय बोल दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत एवन टीवी के साथ की है. फर्स्ट इंडिया चैनल में पूजा ने ‘आधी आबादी का अधूरा अस्तित्व’ जैसे कई चर्चित प्रोग्राम किये. इन कार्यक्रमों के जरिए पूजा ने प्रमुखता के साथ देश की आधी आबादी की अहम समस्याओं को चित्रित किया. साथ ही कृषि और अन्य कई विषयों पर जनता की बातों-दुखों को सामने लाने का काम किया. माना जा रहा है कि पूजा अब एवन टीवी चैनल के साथ जुड़कर कई नए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.