रोहित विश्वकर्मा आजतक से इस्तीफा देकर फिर इंडिया टीवी पहुंच गए हैं. उन्हें अबकी एक्जीक्यूटिव एडिटर का पद मिला है. रोहित तीन साल से ‘आजतक’ के साथ थे. इंडिया टीवी में रोहित की ये दूसरी पारी है. आईआईएमसी के छात्र रह चुके रोहित ने करियर की शुरुआत ‘स्टार न्यूज’ से की थी.
नव नियुक्त राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का नया प्रेस सचिव पत्रकार अशोक मलिक को बनाया गया है. पत्रकारिता में दो दशक से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाले मलिक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘इंडिया टुडे’, ‘द टेलीग्राफ’ और ‘इंडियन एक्सप्रेस’ जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके हैं. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मलिक को साल 2016 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
जी न्यूज एमपी सीजी से खबर है कि रीवा के रिपोर्टर अंचल शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. उनके ईटीवी ज्वाइन करने की सूचना है.