विषय- जबरन त्यागपत्र लेने के लिए दबाव बनाने व प्रताड़ित करने के संबंध में
महोदय,
मैं विनय कुमार वर्मा, सीनियर सब एडिटर, दैनिक भास्कर भागलपुर यूनिट में कार्यरत हूं. मुझ पर गत 27 मई से इस्तीफा देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है.
मेरे अन्य छह एडिटोरियल के साथियों से जबरन इस्तीफा ले लिया गया है. मैं और सब एडिटर उमाशंकर राय ने इस्तीफा नहीं दिया है.
हम सभी लिखित आदेश मांग रहे हैं. लेकिन प्रबंधन इसके लिए तैयार नहीं है.
प्रबंधन अब जबरिया कार्रवाई पर उतर आई है.
सेटेलाइट संपादक प्रवीण वर्मा के ईशारे पर मतिकांत सिंह, संतोष रंजन मिश्रा और एच आर नित्यानंद वकार के साथ मिलकर आफिस में प्रवेश नहीं करने दे रहे.
पूछने पर ऊपर के आदेश का हवाला देकर बर्बाद करने की धमकी देते हैं. जबकि इस प्रकार का कोई आदेश न दिखा पा रहे और न दे रहे हैं.
निवेदक
विनय कुमार वर्मा
vinayverma30sept@gmail.com