भारत सरकार की स्वावलंबन पेंशन योजना के तहत निःशुल्क प्रान कार्ड बनाने के नाम पर चार करोड़ की ठगी उजागर हुई है। इस सम्बन्ध में हजरतगंज थाने में सुशील अवस्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। टाइम इनफार्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (बख्शूपुर, जमानिया रोड, गाजीपुर) द्वारा ये कार्ड बनाने के नाम पर 700 रुपये लेने के सम्बन्ध में सुशील अवस्थी आदि आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर से मिले। इसके बाद उन्होंने थाना हजरतगंज में सम्बन्ध में तहरीर दी। श्री ठाकुर ने बताया कि कंपनी के अकेले रामा यादव ने 56432 लोगों को ठगा है, जो 700 रुपये के हिसाब से चार करोड़ रुपये की ठगी है। इसके अलावा इस कंपनी द्वारा सुपर पूल स्कीम में 1100 रुपये ले कर अवैध मनी सर्कुलेशन संचालित किये जाने की भी बात बताई गयी है। हजरतगंज थाने में इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह द्वारा की जा रही है।