Deepankar Patel : सोचिए… अभिसार शर्मा की जिस स्टोरी में मैंने उनको धान-गेहूं एक करते हुए पकड़ा था, उसी स्टोरी के लिए आज अभिसार शर्मा को रामनाथ गोयनका एवार्ड मिला है (वो स्टोरी दो पार्ट में आई थी). अगर मैंने उनकी ग़लती ना बताई होती तो रामनाथ गोयनका वाले उनका धान-गेहूं एक करना पकड़ लेते और उनको एवार्ड ना मिलता. 🙂
इससे ये भी साबित होता है कि रामनाथ गोयनका एवार्ड कमेटी वाले मेरी फेसबुक पोस्ट नहीं पढ़ते. 🙂 इसलिए मेरे लिखने से ना डरने की जरूरत है, ना गाली देने की.. अगर आप के काम में थोड़ा भी दम है तो एवार्ड वगैरह मिल जाएगा. नोट- ये पोस्ट मैंने क्रेडिट लेने के लिए लिखी है. धान-गेहूं एक करने वाली फेसबुक पोस्ट मीडिया विजिल में छपी थी
युवा पत्रकार दीपांकर पटेल की एफबी वॉ़ल से .
वहीं अभिसार को रामनाथ गोयनाक मिलने पर पत्रकार Amitt Gandhi लिखते हैं- ”अभिसार शर्मा को मिला रामनाथ गोयनका अवॉर्ड…सत्ता के खिलाफ बोलना कितना मुश्किल होता है कोई अभीसार शर्मा से पूछे….नौकरी छीन ली गई…. मुश्किल दौर में इस सम्मान की संजीवनी आपकेे अंदर के योद्धा को साहस देगी ऐसी आशा है.”