‘न्यूज एक्सप्रेस’ चैनल के साथ मुम्बई से आये आलोक शुक्ला बतौर रिक्रियेसन और इंटरटेनमेंट हेड जुड़ गए हैं. 45 वर्षीय आलोक शुक्ला लगभग ढाई दशकों से स्वतंत्र रूप से रंगमंच, पत्रकारिता, लेखन और निर्देशन में जुड़े हुये हैं. काफी समय तक आकाशवाणी से उनके लिखे नाटकों और कविताओं का भी प्रसारण होता रहा है. पूर्व में वे स्पेस टीवी चैनल के मुम्बई ब्युरो हेड थे.
उसके बाद प्रज्ञा चैनल में बतौर आपरेशन हेड काम किया. उसके पहले दूरदर्शन के रियल्टी शो कलाकार्ज़ में क्रियेटिव हेड के रूप में काम करते थे. अपने गृह नगर रीवा में इलाहबाद के थियेटर टाईम्स से पत्रकारिता की शुरुवात की. बाद में एक साप्ताहिक पत्र मीडिया वाच का संपादन भी किया. आलोक शुक्ला से संपर्क 9999468641 के जरिए किया जा सकता है.
न्यूज एक्सप्रेस के साथ ही कई अन्य लोगों के भी जुड़ने की खबर आ रही है. योगेश जोशी और महेंद्र मिश्रा ने इस चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. योगेश जोशी इसके पहले साधना न्यूज, ईटीवी आदि चैनलों व कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. महेंद्र मिश्रा न्यूज एक्सप्रेस के साथ दूसरी बार जुड़े हैं. वे पहले भी बतौर रिपोर्टर इस चैनल में काम कर चुके हैं. महेंद्र जिया न्यूज के साथ भी काम कर चुके हैं.