Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

अलवर में जिला प्रशासन ने लोकल चैनल किये सीज

अलवर जिले में पिछले 2 महीनों से चल रहे ‘लोकल चैनल के खिलाफ प्रशासन सख्त’ अभियान आखिर सम्पन हुआ। पिछले 10 वर्षों से अवैध तरीके से पूरे अलवर जिले में न्यूज़ चैनल के नाम पर अलवर की जनता को बेवकूफ बनाकर, उनके साथ एक पक्षीय खबर बनाकर, लाखों रुपए के सरकारी टैक्स की चोरी कर रहे निजी चैनलों पर आख़िरकार जिला प्रशासन ने कार्यवाही कर ही दी। आखिरकार शनि देव की कुपित नजर से भस्म हो गए सभी फर्जी, अवैध लोकल न्यूज चैनल।

अलवर जिले में पिछले 2 महीनों से चल रहे ‘लोकल चैनल के खिलाफ प्रशासन सख्त’ अभियान आखिर सम्पन हुआ। पिछले 10 वर्षों से अवैध तरीके से पूरे अलवर जिले में न्यूज़ चैनल के नाम पर अलवर की जनता को बेवकूफ बनाकर, उनके साथ एक पक्षीय खबर बनाकर, लाखों रुपए के सरकारी टैक्स की चोरी कर रहे निजी चैनलों पर आख़िरकार जिला प्रशासन ने कार्यवाही कर ही दी। आखिरकार शनि देव की कुपित नजर से भस्म हो गए सभी फर्जी, अवैध लोकल न्यूज चैनल।

ADM city मोहन दान रत्नु की अगुवाई में सहायक निदेशक सुचना एवं जनसम्पर्क  राजेन्द्र सिंह मीणा, प्रवर अधीक्षक डाकघर मोहन सिंह मीणा सहित भारी पुलिस बल के साथ लोकल चैनलो के ऑफिस सीज किये गए। इससे पहले जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल द्वारा गठित जाँच कमेटी में उपखण्ड अधिकारी अलवर चेतन चौहान, सहायक निदेशक सूचना जनसम्पर्क विभाग अलवर राजेंद्र सिंह मीणा, प्रवर अधीक्षक डाकघर मोहन सिंह मीणा, एपीआरओ योगेन्द्र भरद्वाज,सहित भारी पुलिसबल के द्वारा इन लोकल न्यूज़ चैनल की जाँच की गयी। जाँच में पाया गया कि केबल अधिनियम के हिसाब से इन निजी चैनलो के पास किसी भी तरह का वांछित दस्तावेज नहीं था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूचना एवं प्रशासन मंत्रालय भारत सरकार के 8 जुलाई के आदेश के तहत केबल नेटवर्क के जरिये लोकल चैनल, न्यूज़ चैनल चलाना प्रसारण कानूनों के विरुद्ध था। जिसे सरकार ने अवैध मानते हुए जिला कलक्टर्स को कड़े आदेश जारी करते हुए इन तथाकथित अवैध न्यूज़ चैनलो को सीज करने, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए बंद करने के आदेश जारी किये। लोकल न्यूज़ चैनल ATL NEWS, A24 NEWS, S TV NEWS, C TV NEWS, MADHYAM TV, RAATH TV, TV24 NEWS सरीखे अवैध, बिना लाइसेंस के चल रहे थे।

साथ ही इन न्यूज चैनलो के 8 वीं, 10 वीं , ITI पास पत्रकार , news चैनल की शर्ट पहने हुए, बड़े बड़े कैमरे के साथ बूम आई डी लेकर जिले भर में कही भी , कभी भी, IAS, IPS, RPS, SHO, तहसीलदार, कैबिनेट मंत्री, राज्यपाल, हाई कोर्ट के जज, आर्मी के जरनल, कर्नल के ऑफिस में बेधड़क अपनी फर्जी आई डी दिखाते हुए घुस जाते थे। इनके पास जिला सैनिक छावनी के महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज भी मौजूद है। जो भविष्य में सुरक्षा के लिहाज से स्वीकार्य नहीं। लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आम जनता को नियम कायदे मालुम नहीं थे, तो ये फर्जी पत्रकार अपना कैमरा उठाकर कही भी पहुँच जाते, किसी भी बिल्डिंग के निर्माण पर, सड़क के बनने पर, किसी भी घटना के समय, वाद विवाद पर, और रौब झाड़ते अपने पत्रकार होने का। साथ ही मौके पर ही पुलिस और जज समान कार्य करते हुए सभी जाँचे, सभी आगे की कार्यवाही मौके से ही निपटा देते। किसी भष्ट नेता को बार बार टीवी पर दिखाकर उसकी छवि चमका रहे थे। ना तो सरकारी कर्मचारी, अधिकारी को पता, और ना ही अलवर की भोली-भाली जनता को पता कि आखिर जो आदमी बड़ा सा बूम लेकर, कैमरा लेकर खुद को पत्रकार कहता हुआ, सवाल जवाब कर रहा है वो वास्तव में पत्रकार है भी या नहीं। सब डरते हैं कैमरे से, कही कुछ गलत वीडियो बन गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। इसलिए 85 प्रतिशत खबरों, प्रकरणों का निपटारा मौके पर ही हो जाता था।

पहले भी पूर्व जिला कलक्टर कुंजीलाल मीणा के समय कार्यवाही हुई थी। लेकिन प्रशासन के ढीले रवैये, कुछ तथाकथित अधिकारियो, नेताओं के रहमो करम से ये चैनल बदस्तूर चलते रहे। हर महीने कमीशन के नाम पर लाखों रुपये इधर उधर होता था। जिसका नुकसान उन लोगो को उठाना पड़ता था जो इन गोरखधंधों से प्रताड़ित थे। भारत देश में एक कहावत प्रचलित है “घोड़े घास खा रहे है गधे चवनप्राश खा रहे है।” वास्तव में अलवर जिले में जितने भी वैध पत्रकार है उनको काफी बार इन फर्जी पत्रकारो की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है। और हो भी यही रहा था अलवर में तो खासतौर पर, फर्जी, अवैध लोकल चैनल खबर के नाम पर आम जनता से दगाबाजी करते थे, जालसाजी करते थे। रुपया, पैसा, दारू पार्टी, घूमना फिरना, कपडे, मोबाइल, ऐशो आराम की वस्तुएं तक खबरों के नाम पर ली जाती रही।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फर्जी-अवैध लोकल न्यूज़ चैनलों के पत्रकारो को 7 हजार व कैमरामेन को केवल मात्र 4 हजार रुपये की तनख्वाह पर रखा जाता था। लेकिन वो 1500 की पीटर इंग्लैंड की शर्ट, Levies की जीन्स पहनकर, आँखों पर Ray Ben का चश्मा लगाकर, पुलिस, इनकम टैक्स, RTO या अन्य अधिकारियों के ऑफिस में घुस जाता और रौब झाड़ने लगते हैं। क्या अलवर के आयकर विभाग को ऐसे लोगों की कुंडली खंगालनी नहीं चाहिए थी। लेकिन आयकर, बिक्रीकर, पुलिस, परिवहन, न्यायालय के अधिकारी टीवी पर फोटो आने के लालच में कभी भी फर्जी पत्रकारों पर कार्यवाही नहीं कर पाये। और न ही कभी उच्च अधिकारियों से शिकायत की।

अलवर की भोली भाली जनता से अपील है जब आप अपने हक़ के लिए पुलिस, प्रशासन, पानी, बिजली, राशन अधिकारी, सहित डॉक्टर, इंजीनियर पर अवैध होने का, भ्रष्ट होने का आरोप लगा विरोध कर सकते है तो ऐसे लोगो का विरोध क्यों नहीं जो अवैध तरीके से जनता के दुःख दर्द का वीडियो बनाकर उन्हें बेवकूफ बनाकर, जनता की विरोध की आवाज का फायदा उठाकर लाखो रुपए के विज्ञापन, रुपया, पैसा, वस्तुए प्राप्त करते है। जो लोग दुसरो को आईना दिखाते है उनको भी आईना दिखाना चाहिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस तरह कोर्ट में वकील आवश्यक नहीं है। आप स्वम् सुप्रीम कोर्ट तक वकालत स्वम् कर सकते है। या किसी अधिक्रत वकील ही वकालत कर सकता है। उसी प्रकार अलवर की जनता सही, वैध, सच्चे लोगो के पास अपनी समस्या लेकर जाए। ताकि आपकी समस्या का उचित समाधान हो सके। आपके साथ खिलवाड़ ना हो। और फर्जी, अवैध रूप से पत्रकार बनकर कार्य कर रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे, करवाये। अलवर जिला कलक्टर को बहुत बहुत धन्यवाद, यह कार्यवाही देश में मिसाल कायम करेगी। अलवर जिला कलक्टर ने पहले भ्रूण हत्या स्टिंग ऑपेरशन में देशभर में नाम कमाया। अब इन फर्जी चैनलो पर हुई कार्यवाही भी मिसाल बनेगी।

Hemant Jaiman
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. HANUMAN S BAGHEL

    August 12, 2016 at 10:17 am

    Dear Sir, If any action taken by district administration of Alwar is totally wrong . The advisory by MIB is only for satellite channels who is not registered with MIB. For your information Local T.V.Channel are now Ground-Based Broadcasters . If any Local T.V. Channel is seized only on that advisory . The MIB told us that this is wrong & tell us that if any compliant is send by the Local T.V. Channel/Ground-Based Broadcasters then they will take strong action . I will urged to the effected Local T.V.Channel kindly send a letter to Secretory M I B & also give a copy to us by mail we will also resolve there issue. Already we send a mail regarding this issue .My mobile no. is 09235560283. HANUMAN SINGH BAGHEL , Chief /Founder Trustee , All India Local T.V.Channel Owners Welfare Trust/ Ground-Based Broadcaster Welfare Trust of India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement