Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

सहारा उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार हसन काज़मी का अश्लील वीडियो कांड, नौकरी से निकाला गया

राष्ट्रीय सहारा उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और उर्दू अदब के चर्चित शायर हसन काज़मी के एक अश्लील वीडियो प्रकाश में आने के बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। हसन काज़मी पहले सहारा के नॉएडा दफ्तर में होते थे। बाद में कुछ विवाद के कारण उनका ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया था जहाँ वह सहारा उर्दू अखबार में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर कार्यरत थे। हसन काज़मी की पहचान एक शायर के तौर पर भी होती है। वह बतौर शायर, आये दिन देश-विदेश का भ्रमण करते रहते हैं।

<p>राष्ट्रीय सहारा उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और उर्दू अदब के चर्चित शायर हसन काज़मी के एक अश्लील वीडियो प्रकाश में आने के बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। हसन काज़मी पहले सहारा के नॉएडा दफ्तर में होते थे। बाद में कुछ विवाद के कारण उनका ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया था जहाँ वह सहारा उर्दू अखबार में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर कार्यरत थे। हसन काज़मी की पहचान एक शायर के तौर पर भी होती है। वह बतौर शायर, आये दिन देश-विदेश का भ्रमण करते रहते हैं।</p>

राष्ट्रीय सहारा उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और उर्दू अदब के चर्चित शायर हसन काज़मी के एक अश्लील वीडियो प्रकाश में आने के बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। हसन काज़मी पहले सहारा के नॉएडा दफ्तर में होते थे। बाद में कुछ विवाद के कारण उनका ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया था जहाँ वह सहारा उर्दू अखबार में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर कार्यरत थे। हसन काज़मी की पहचान एक शायर के तौर पर भी होती है। वह बतौर शायर, आये दिन देश-विदेश का भ्रमण करते रहते हैं।

ताज़ा मामला हसन काज़मी द्वारा फेसबुक पर वीडियो कॉल करते हुए अश्लील हरकतों के वीडियो के सामने आने का है। इसमें अधेड़ उम्र के हसन काज़मी बुरी तरह फँस गए। काज़मी का ये वीडियो फेसबुक पर जब दिखा तो चर्चा का विषय बनना स्वाभाविक था। सहारा संस्थान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हसन काज़मी को लखनऊ से दिल्ली दफ्तर बुलाया और उन्हें अश्लील हरकतों का दोषी मानते हुए तुरंत उनसे इस्तीफा ले लिया ।  

Advertisement. Scroll to continue reading.

काज़मी का अश्लील वीडियो मेरठ की रहने वाली रीबा खान (बदला हुआ नाम) के फेसबुक वॉल पर उपलब्ध था जो की बाद में हटा दिया गया। आरोप है कि रीबा से वीडियो चैट करने के दौरान ही काज़मी ने अश्लील हरकतें की, जिसका खामियाज़ा उन्हें सहारा मीडिया से अपनी नौकरी गवां कर चुकाना पड़ा। हसन काज़मी ने सहारा संस्थान के सामने अपना पक्ष रखा। संस्थान ने उनकी एक न सुनी और नौकरी से मुक्त कर दिया। इस बारे में जब भड़ास ने हसन काज़मी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका नंबर स्विच आफ मिला।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. meediyaa reportar

    January 9, 2015 at 6:33 am

    Chalo us adhikaaree ki navkree Bach gaee Jo sax iskaindal kee chapet me aate aate Bach huvaa yah kee ladkee laane vaala dalaal isee group ke akhbaar se judaa Tha yah bast usne kaboolee ki vah dillee keke ek sahab ke liye ladkee le jaa raha tha jo meeting me aane . us din meeting thee par vah adhikaaree kaun thaa Aaj tak pataa nahee chalaa lekin jail se aane ke baad bhee asked naukree nahee gaee ye sahara hai bhaaee..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadas_Group_two

Advertisement

Latest 100 भड़ास

Advertisement

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement