खबर है कि अमर उजाला के नेशनल न्यूज रूम के संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने संस्थान को इस्तीफे का नोटिस दे दिया है. वे प्रभात खबर के समूह संपादक के रूप में नई पारी की शुरुआत रांची से करेंगे. हरिवंश के राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद से प्रभात खबर में प्रधान संपादक / समूह संपादक का पद खाली चल रहा था. चर्चा थी कि राजेंद्र त्रिपाठी को यह दायित्व दिया जाएगा. हालांकि प्रबंधन लगातार ग्रुप एडिटर की तलाश में लगा हुआ था और कई लोगों से बातचीत चल रही थी. अंतत: बातचीत आशुतोष चतुर्वेदी पर जाकर खत्म हुई.
सूत्रों का कहना है कि आशुतोष चतुर्वेदी अमर उजाला के मालिकानों के काफी नजदीकी रहे हैं. इन्होंने मथुरा से करियर की शुरुआत की थी और अमर उजाला के साथ लंबे समय से बने हुए थे. वे कानपुर में भी अमर उजाला के हिस्से रहे. बीच में उन्होंने बीबीसी में काम किया. आशुतोष चतुर्वेदी के कंधों पर अमर उजाला में नेशनल न्यूज रूम का दायित्व था. उनके प्रभात खबर में जाने के बाद से चर्चा तेज हो गई है कि आशुतोष की जगह किसे अमर उजाला प्रबंधन नेशनल न्यूज रूम की जिम्मेदारी देगा. हालांकि संजय पांडेय भी न्यूज रूम में वरिष्ठ पद पर हैं और बतौर सेकेंड मैन सारा दायित्व निभाते आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि प्रबंधन उन्हें ही प्रमोट करके कामकाज देखने को कह सकता है.