क़तर में 2022 विश्व कप के निर्माण कार्यों पर आधिकारिक रूप से रिपोर्टिंग कर रही बीबीसी टीम को गिरफ़्तार कर लिया गया है. यह टीम निर्माण कार्यों में शामिल अप्रवासी मज़दूरों के हालात पर रिपोर्टें कर रही थी. चार सदस्यों की टीम को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही बुलाया था.
बीबीसी के मध्यपूर्व संवाददाता मार्क लोबेल का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका और उनके साथ जासूसों जैसा बर्ताव किया गया. टीम के सभी उपकरण भी जब्त कर लिए गए. टीम के लोगों को अलग-अलग जेल में रख कर दो रातों तक पूछताछ की गई. फ़ुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फ़ीफ़ा का कहना है कि वह बीबीसी की रिपोर्टों की जाँच कर रही है.
बीबीसी हिंदी से साभार