कोटा के दैनिक भास्कर प्रबंधन से तंग आकर उपसंपादक दीपेश तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मजीठिया वेजबोर्ड का लाभ सभी अखबार कर्मियों को देने की मैनेजमेंट को नसीहत दी थी। उनका कहना है कि जिन भास्कर कर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, उन सभी को मैनेजमेंट आज नहीं तो कल कार्यवाही की जद में ले सकता है। कोटा में 31 कर्मियों को बाहर किया जा चुका है। आज वही कहानी जयपुर में दोहरा दी गई।