जागरण समूह के अखबार नवदुनिया में एक साथ पांच बड़े इस्तीफे हो गए हैं. इनमें भोपाल नवदुनिया के स्टेट ब्यूरो में कार्यरत स्पेशल रिपोर्टर हरीश दिवेकर का भी इस्तीफा शामिल है. दूसरा बड़ा इस्तीफा है सिटी डेस्क डिप्टी न्यूज एडिटर सांध्यदीप काशिव का. सांध्यदीप ने दैनिक भास्कर से नाता जोड़ लिया है. चीफ रिपोर्टर वीरेंद्र राजपूत ने भी इस्तीफा दे दिया है. वीरेंद्र अभी नोटिस पर चल रहे हैं.
भोपाल मीडिया में कायदे से कैमरे को जानने वालों में अबरार खान का नाम आता है. लंबे अरसे से नवदुनिया को सेवाएं दे रहे अबरार भी जल्द ही भोपाल दबंग दुनिया से जुडने वाले हैं. क्राइम रिपोर्टर सुमेरसिंह यदुवंशी ने नवदुनिया से दूरी बना ली है. चर्चा है कि संपादक सुनील शुक्ला से ये सभी त्रस्त थे. स्टेट एडिटर आनंद पांडे की जिद से ही सुनील शुक्ला भोपाल में जमे हैं.