बी.वी. राव को फर्स्टपोस्ट डाट काम का नया संपादक बनाया गया है. साथ ही अजय सिंह ने फर्स्टपोस्ट में बतौर एग्जीक्यूटिव एडिटर काम शुरू किया है. बीवी राव मिड डे, द इंडियन एक्सप्रेस, फ्री प्रेस जर्नल, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, डीएनए मुंबई, गवर्नेंस नाउ, रिलायंस में न्यूज व कम्युनिकेशन डायरेक्टर आदि में काम कर चुके हैं. अजय सिंह को मीडिया में लगभग 25 साल का अनुभव है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया, इकनॉमिक टाइम्स, टेलिग्राफ, द पॉयनियर, बिजनेस स्टैंडर्ड, स्टार न्यूज, न्यूजX, इनाडु टीवी, सहारा समय और गवर्नेंस नाउ जैसे संस्थानों के साथ काम किया हुआ है.