ताबड़तोड़ बन रहे कई हिंदी समाचारपत्र के आईडी कार्ड… पत्रकारिता के आड़ में हो रहा है चोरी का कारोबार… यूपी के जनपद संभल के कोतवाली इलाके में 3 दिन पहले मोहल्ला कोट पूर्वी से एक टीवी चैनल के पत्रकार की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. पत्रकार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज़ हुआ. पत्रकार 3 दिन से लगातार कोतवाली का चक्कर लगा रहा था. मगर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
चोरी के 3 दिन बाद पत्रकार को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि उसकी मोटर साइकिल एक युवक कोतवाली इलाके में ही चला रहा है. सूचना मिलते ही पत्रकार मौके पर पहुंचा और उक्त युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ पर उक्त युवक ने अपना नाम मोहम्मद गिल बताया और खुद को शाह टाइम्स का पत्रकार बताते हुए आईडी कार्ड भी दिखाया. बाद में पता चला कि मोहम्मद गिल हिंदी समाचार पत्र शाह टाइम्स बांटता है और पार्ट टाइम के रूप में शाह टाइम्स के ऑफिस में काम करता है. उसके पास से शाह टाइम्स का फ़र्ज़ी कार्ड भी पकड़ा गया. उसने बताया कि ये फ़र्ज़ी कार्ड उसने अख़बार के संपादक से सेटिंग करके पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए बनवाया था.