मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के जिला मुख्यालय रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री दयाकिशन अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने गुरुवार को जारी शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय श्री दयाकिशन अग्रवाल ने पत्रकारिता के माध्यम से लम्बे समय तक समाज को अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। उनका निधन रायगढ़ सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।