उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से खबर है कि आठ फरवरी को “न्यूज़ अटैक डॉट इन” नामक वेबसाइट के संचालक के खिलाफ मुकदमा एक भाजपा नेता ने दर्ज कराया. मुकदमा संख्या 568 / 2017, ipc-504 ,66 IT ACT के तहत लिखवाया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाला भाजपा नेता का नाम संजय प्रताप जायसवाल हैं जो भाजपा विधायक भी हैं. न्यूज अटैक वेबसाइट ने इन महोदय को लेकर खबर छाप दी कि ‘लूट और बलात्कार के आरोपी को रणभूमि में उतारेगी भाजपा?’. इसी खबर पर आरोपी विधायक ने न्यूज अटैक पर मुकदमा करा दिया. न्यूज़ अटैक वेबसाइट के संपादक अभिषेक चौधरी हैं और यह वेबसाइट लखनऊ से संचालित की जाती है.