छत्तीसगढ़ से जल्द ही एक और दैनिक समाचार पत्र ‘‘छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस’’ का प्रकाशन प्रारंभ होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रकाशन स्थल कृषि प्रधान जिला जांजगीर-चांपा होगा। वहीं इसका वर्तमान में इसका मुद्रण रायपुर से किया जाएगा जिससे की प्रवेशांक के साथ-साथ ही यह छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिला मुख्यालयों तक पंहुच सके। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए वर्तमान में रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। सितंबर के प्रथम सप्ताह में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रकाशन प्रारंभ किए जाने की योजना है।
अतिशीघ्र प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को निम्न पदों पर योग्य और अनुभवी व्यक्तियों की आवश्यकता है।
विज्ञापन मैनेजर – दो पद (1 रायपुर, 1 जांजगीर)
सर्कुलेशन मैनेजर – दो पद (1 रायपुर, 1 जांजगीर)
उप संपादक – दो पद (जांजगीर)
रिपोर्टर – छः पद (1 रायपुर, 1 बिलासपुर, 2 जांजगीर, 1 चांपा, 1 सक्ती)
विज्ञापन सहायक – पांच पद (1 रायपुर, 1 बिलासपुर, 1 जांजगीर, 1 चांपा, 1 सक्ती)
कम्प्यूटर आपरेटर – चार पद (जांजगीर)
आफिस ब्वाय – एक पद (जांजगीर)
टीप – अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी, वेतन योग्यतानुसार।
इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा dainikchhattisgarhexpress@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
संपादक, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संपर्क : 7489405373
Comments on “दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रकाशन सितंबर से”
धन्यवाद भड़ास
धन्यवाद यशवंत जी
Shighra prakashit hone ja rahe hindi dainik “CHHATTISGARH EXPRESS’ ke iiye Rajesh bhai ko hamari aur se agreem badhai aur snehil shubhkamnayn. -Hariram Chaurasia, Journalist, KORBA .Mbl.no. 9826106000