कोकराझार। जिला कलैक्टर नितिन खड़े ने स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार जैकलांग ब्रह्मा पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने का आदेश दिए हैं। पुलिस ने 2 सितंबर को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सांगबिजित) से संबंधों के आरोप में ब्रह्मा को गिरफ्तार किया था।
ब्रह्मा इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और पिछले 8 सितंबर से आरएन ब्रह्मा अस्पताल में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और पीठ दर्द का इलाज करा रहे हैं।
कोकराझार प्रेस क्लब, विभिन्न छात्र और सामाजिक संगठन ब्रह्मा की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। ब्रह्मा की पत्नी, चित्रा, ने कहा कि पुलिस ने उनके पति को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि उनके पति का एनडीएफबी से संबंध उसके गठन, 3 अक्टूबर 1983, के समय से है। लेकिन एनडीएफबी के एक नेता का कहना है कि एनडीएफबी का गठन बोडो सिक्योरिटी फोर्स के नाम से 3 अक्टूबर 1986 को हुआ था। 1995 में इसका नाम बदल कर एनडीएफबी किया गया था।
चित्रा ने कहा कि पुलिस का ये आरोप भी झूठा है कि ब्रह्मा ने सुरक्षा बलों की स्थिति के संबंध में पूर्व सूचना संगठन को दी थी। उन्होने कहा कि एक पत्रकार के लिए इतनी गोपनीय सूचना प्राप्त करना असंभव हैं।