भिवंडी : भिवंडी तालुका के अंबाड़ी स्थित क्षेत्र के दैनिक पुढारी समाचार पत्र के पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद लक्ष्मण देसले (३९ निवासी, वेढेगांव) का मंगलवार मध्यरात्रि डेंगू से निधन हो गया। वे दो दिन पूर्व बुखार ग्रस्त थे जिन्हें उपचार हेतु कोनगांव स्थित वेद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अपने पीछे माता-पिता, पत्नी वैशाली (३४), लड़का मुरारी (७) का परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन से भिवंडी के पत्रकारों ने शोक जताया है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्टीविस्ट
९३२२४११३३५