2009 में कांग्रेस जीती थी तो बीजेपी के बड़े नेताओं ने EVM का रोना रोया था, देखें सुबूत

Share the news

Abhishek Srivastava : सबसे ऊपर बीजेपी के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव हैं जिन्हें आप दिन रात टीवी पर देखते हैं। नीचे एक किताब का कवर है जो इन्होंने लिखी है और उस किताब की भूमिका लालकृष्ण आडवाणी ने, जो अब मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं पार्टी में।

जीवीएल नरसिम्हा राव की यह पुस्तक, ‘Democracy at Risk/Can We Trust Our Electronic Voting Machines?’ 2010 में प्रकाशित हुई थी जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी का खुलासा किया गया है। इसकी प्रस्तावना एलके आडवाणी ने लिखी है और इन दोनों विद्वानों ने मांग की है कि दुनिया के तमाम विकसित देशों की ही तरह EVM से मतदान बंद कराया जाय या इसके साथ अमेरिका की तरह Voter Verified Paper Audit Trail (VVPAT) प्रणाली की व्यवस्था की जाय।

इसलिए बीजेपी प्रेमी मित्रों, ये मत समझियेगा कि केवल बीजेपी के जीतने पर ही EVM का रोना रोया जाता है। 2009 में कांग्रेस जीती थी तो इतने बड़े राष्ट्रवादी नेताओं को किताब लिखनी पड़ गयी थी। इनसे उखड़ा कुछ नहीं, ये अलग बात है। ज़ाहिर है, अब मायावती भी क्या कर लेंगी! कहने का मतलब केवल इतना है कि ईवीएम को लेकर चिंताएं सुस्थापित हैं, स्वीकार्य हैं और कतई भाजपा विरोधी नहीं हैं।

जो कोई EVM पर सवाल उठा रहा है उसे लोकतंत्र की चिंता है। बीजेपी को 2010 में लोकतंत्र की चिंता थी। आज मायावती को है। मज़ा ये कि सत्ता में पहुँचते ही सबके लिए EVM ठीक हो जाता है। शायद इसीलिए EVM कभी ठीक नहीं हो पाता और मज़ाक बन कर रह जाता है।

(पुस्तक की सूचना Anand Swaroop Verma से प्राप्त मेल के सौजन्य से)

xxx

आजमगढ़ में एक गाँव है तमौली। नेताजी मुलायम सिंह यादव का गोद लिया गाँव है सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत। यहाँ 90 फीसदी यादव हैं और 10 फीसदी दलित। यहां एक भी यादव वोट छिटकता नहीं है, सब सपा को जाता है। आँख बंद कर के। हम लोग जब गाँव गए थे, तब वहां एक यज्ञ चल रहा था। नेताजी के कुनबे में अमन कायम करने के लिए भी यहाँ यज्ञ हुआ था।

थोड़ी देर पहले ग्राम प्रधान से मेरी बात हुई। बता रहे थे कि ज़बरदस्त भितरघात हुआ है। कुल 300 दलित वोट में से 150 भाजपा को गए और 200 यादव वोट भी कमल के फूल पर चले गए। प्रधान बता रहे थे कि बगल के गाँव मुल्लापुर में भी 200 वोटों का खेल हुआ है। उनके मुताबिक हर गाँव में 200 वोट मैनेज किये गए हैं। सहारनपुर, देवबंद आदि से भी ऐसी खबरें हैं।

EVM में गड़बड़ी की बात हम लोग लंबे समय से करते रहे हैं, लेकिन हमारा सवाल हमेशा हास्यास्पद हो जाता है क्योंकि उधर से पूछ लिया जाता है- यूपी में गड़बड़ी हुई तो पंजाब में क्या? लोकसभा में गड़बड़ थी तो दिल्ली का क्या? EVM पर सेलेक्टिव विमर्श हारने वाले पक्ष को हास्यास्पद बना देता है। बावजूद इसके शिकायतें हैं और धीरे-धीरे आ भी रही हैं। लोकसभा चुनाव में भी कई बूथों से गड़बड़ी की शिकायत आयी थी, लेकिन उन पर किसी ने ठोस संज्ञान नहीं लिया। बनारस में तीन लाख बोगस वोट निकले थे लेकिन अरविन्द केजरीवाल की कुव्वत नहीं थी कि वे राजनारायण जैसा साहस दिखाते।

हार-जीत के सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषण के साथ ज़रूरी यह भी है कि अलग-अलग बूथों से आ रही शिकायतों को डॉक्यूमेंट किया जाए। Pavan Geeta Dahat बता रहे थे कि महाराष्ट्र के चुनाव में भी ऐसी गड़बड़ियों को लेकर कुछ मुक़दमे कायम हैं। अगर यूपी के लिए इस काम की ज़िम्मेदारी कोई समूह या संगठन ले सके, तो अलग-अलग मामलों को मिला कर एक जनहित याचिका की शक्ल दी जा सकती है।

पत्रकार संदिग्ध मामलों को जुटाएं, सामाजिक संगठन PIL बनाएं और सरोकारी अधिवक्ता मुकदमा अपने हाथ में लें, तो शायद कुछ सार्थक बात बने वरना ठोस साक्ष्य होते हुए भी EVM का रोना रोने वाले खिसियानी बिल्ली करार दिए जाएंगे और लोकतंत्र के मशीनी कुंड में ऐसे ही जनादेश की आहुति जारी रहेगी।

मीडिया एनालिस्ट अभिषेक श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *