उद्योगपति मुकेश अंबानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. साथ में हैं मुकेश अंबानी की पत्नी.
अभी तक ‘फर्स्ट पोस्ट’ नाम की वेबसाइट है जो अंबानी की ही कंपनी संचालित करती है. इसी ‘फर्स्ट पोस्ट’ से एक बड़ा अखबार मुकेश अंबानी लाने वाले हैं. तैयारियां जोरों पर हैं. यह अखबार अंग्रेजी में होगा. कहा जा रहा है कि अंबानी ‘फर्स्ट पोस्ट’ के जरिए पूरे देश में टाइम्स आफ इंडिया से टक्कर लेंगे और टीओआई से बड़ा अखबार बनाएंगे.
माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस अखबार का आगाज हो जाएगा. रिलायंस ग्रुप और नेटवर्क18 के सौजन्य से निकाले जाने वाले अखबार के लिए सर्वेसर्वा राहुल जोशी को बनाया गया है. राहुल जोशी नेटवर्क18 में पहले से ही जमे हैं और हिंदी अंग्रेजी न्यूज चैनलों को देखते हैं.
राहुल जोशी बड़े पैमाने पर अखबार के लिए भर्तियां कर रहे हैं. रिलायंस ग्रुप-नेटवर्क18 द्वारा निकाले जाने वाले अखबार में ज्वाइन करने के लिए कई बड़े अखबार के वरिष्ठ मीडियाकर्मी लाइन में लगे हैं. देश के कई बड़े समाचार पत्रों से लोग इस अखबार में आ रहे हैं. इस नए अंग्रेजी अखबार को लेकर राजनीति और मीडिया क्षेत्रों में भारी उत्सुकता है.