Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष खुद की गाड़ी में 55 किलो गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार

अनूपपुर : विगत कुछ माह पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सिंह परमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ पत्रकारों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था. उस वक्त बैठक में अन्य मुद्दों के साथ पत्रकारों ने जिला प्रशासन / पुलिस का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था कि संदिग्ध आचरण के लोगों द्वारा वाहनों पर प्रेस लिखकर तमाम तरह के वैध, अवैध व्यवसाय किया जा रहा है. विशेष रूप से पुष्पराजगढ़ में गांजा के अवैध व्यवसाय में युवकों की संलिप्तता की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया और मांग की गई कि प्रेस लिखे वाहनों की सख्ती से जांच की जाये. हालिया घटना ने पत्रकारों की आशंका को न केवल पुष्ट किया है अपितु पत्रकार जगत को शर्मसार भी किया है.

<p>अनूपपुर : विगत कुछ माह पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सिंह परमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ पत्रकारों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था. उस वक्त बैठक में अन्य मुद्दों के साथ पत्रकारों ने जिला प्रशासन / पुलिस का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था कि संदिग्ध आचरण के लोगों द्वारा वाहनों पर प्रेस लिखकर तमाम तरह के वैध, अवैध व्यवसाय किया जा रहा है. विशेष रूप से पुष्पराजगढ़ में गांजा के अवैध व्यवसाय में युवकों की संलिप्तता की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया और मांग की गई कि प्रेस लिखे वाहनों की सख्ती से जांच की जाये. हालिया घटना ने पत्रकारों की आशंका को न केवल पुष्ट किया है अपितु पत्रकार जगत को शर्मसार भी किया है.</p>

अनूपपुर : विगत कुछ माह पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सिंह परमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ पत्रकारों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था. उस वक्त बैठक में अन्य मुद्दों के साथ पत्रकारों ने जिला प्रशासन / पुलिस का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था कि संदिग्ध आचरण के लोगों द्वारा वाहनों पर प्रेस लिखकर तमाम तरह के वैध, अवैध व्यवसाय किया जा रहा है. विशेष रूप से पुष्पराजगढ़ में गांजा के अवैध व्यवसाय में युवकों की संलिप्तता की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया और मांग की गई कि प्रेस लिखे वाहनों की सख्ती से जांच की जाये. हालिया घटना ने पत्रकारों की आशंका को न केवल पुष्ट किया है अपितु पत्रकार जगत को शर्मसार भी किया है.

एक पत्रकार संगठन से जुड़े राजेन्द्रग्राम के एक युवक की एक्सयूवी गाड़ी में लगभग 8 लाख रूपये का गांजा छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब्त किया है. तीन युवकों को भी पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया. छत्तीसगढ़ अंतर्गत महासमुंद की क्राईम ब्रांच पुलिस ने एक सिल्वर कलर की महिन्द्रा एक्सयूवी कार क्र. एमपी 65 टी 0748 को दौड़ाकर पकड़ा जिसमें लगभग डेढ क्विंटल गांजा बरामद किया गया. अवैध गांजा व्यवसाय में जुड़े लोगों द्वारा अन्य राज्यों में परिवहन को रोकने छ.ग. राज्य के महासमुंद जिले की पुलिस ने रूटीन जांच के लिये नाकाबंदी की थी. यहां से गुजरने वाले हाईवे एन०एच० ५३ एवं एन०एच० ३५३  पद्मपुर से बसना की ओर आने वाली सड़कों का उपयोग करने वालों को  पकडऩे के  प्रयास में  लगातार नाकेबंदी कर रही महासमुंद जिले की क्राइम ब्रांच ने लगभग एक क्विंटल ५५ किलो गांजे की खेप से भरी सिल्वर कलर की महिन्द्रा एक्सयुवी कार क्र. एमपी ६५ टी ०७४८ को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है. गांजे की कीमत बाजार में ०८ लाख रूपये आंकी गई है. पकड़ाई गांजे की खेप से भरे वाहन के सामने जिला अध्यक्ष प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ अनूपपुर लिखा हुआ था. वाहन का पंजीयन राजेंद्रग्राम के किसी मनीष अग्रवाल के नाम बतलाया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दीपक कुमार झा से मिली जानकारी के मुताबिक इनको सूचना मिल रही थी कि नेशनल हाईवे ३५३ का उपयोग उड़ीसा आदि जगहो से गांजा के अवैध परिवहन के लिए कर रहे है. जिस पर हमने क्राईम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से गांजा के अवैध परिवहन को पकड़कर उनके इस कड़ी तोडऩे हेतु निर्देशित किया था. क्राईम ब्रांच की टीम हाईवे पर लगातार नाकेबंदी कर रही थी एवं उड़ीसा के अपने मुखबीरों को सक्रिय कर एैसे वाहनों के जो अवैध गांजा लेकर उसके अन्य राज्यों में परिवहन के लिए महासमुन्द जिले से गुजरने वाले हाईवे एन०एच० ५३ एवं एन०एच० ३५३ एवं पद्मपुर से बसना की ओर आने वाली रोड का उपयोग करते हैं को पकडऩे का प्रयास कर रही थी.

मुखबीर से सूचना मिली की एक सिल्वर कलर की महिन्द्रा एक्सयुवी कार गांजा लेकर उड़ीसा से आने वाली हैं. क्राईम ब्रांच की टीम ने विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी की. एक महिन्द्रा एक्सयुवी कार बहुत तेज गति से पदमपुर से बसना की ओर बढ़ रही थी. क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त वाहन का जब पीछा करना प्रारंभ किया तो उक्त वाहन जगदीशपुर रोड की ओर तेजी से बढऩे लगा. क्राईम ब्रांच की टीम थाना बसना एवं थाना सांकरा की टीम ने उक्त वाहन का पीछा किया जिसके सामने की ओर जिला अध्यक्ष प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ अनूपपुर लिखा हुआ था. तेजी से भागते वाहन को उक्त टीम ने ग्राम गाडमर्रा जगदीशपुर रोड के पास रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें तीन लोग सवार थे जिन्होने अपना नाम दुधनाथ गुप्ता पिता श्रीराम सजीवन गुप्ता उम्र ४० वर्ष निवासी उमनिया थाना राजेन्द्रग्राम, लोकेश सिंह पिता शिव सिंह उम्र १८ वर्ष निवासी उमनिया, महेन्द्र कुमार बघेल  उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम बसनिहा सभी थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश बताया. इनमें से एक ने खुद को जिला अध्यक्ष प्रेस कर्मचारी कल्याण संघ बताया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कुछ लोगों में रातोंरात अमीर बनने की हवस है. चर्चा है कि लोगों के पास बिना कुछ बड़ा कार्य किये नई नकोर एक से एक बड़ी कंपनियों की गाडिय़ां देखी जा रही हैं जो कुछ माह में ही और भी गाडिय़ां ले रहे हैं. कुछ माह पहले ही राजेन्द्रग्राम के कुछ लोगों की गांजे को लेकर ही उड़ीसा के कर्रापुर में निर्मम हत्या कर दी गई थी लेकिन पैसे की लालच में यहां के युवा पीढ़ी अपनी जान की परवाह भी नही करती इसी तरह अपनी गाडिय़ों में फर्जी नेम प्लेट लगाकर आये दिन गांजे की तस्करी के लिए यहां की गाडिय़ां गांजे की तस्करी में जाती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement