नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार शाम मीडिया विभाग में भारी फेरबदल करते हुए पत्र सूचना कार्यालय(प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) की प्रधान महानिदेशक (मीडिया और संचार) नीलम कपूर का स्थानांतरण क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय में कर दिया। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के महानिदेशक फ्रैंक नोरोन्हा नीलम कपूर का स्थान लेंगे।
उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों ने बताया है कि पत्र सूचना कार्यालय के उक्त पद को क्रमावर्तिक(रोटेशनल) बना दिया गया है। अब सरकार के सभी मीडिया विभागों के प्रमुख क्रमावर्ती रूप से इस पद पर नियुक्त किए जाएंगे।
मनमोहन सरकार द्वारा नियुक्त नीलम कपूर अभी तक सरकार की मुख्य प्रवक्ता थी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय में भेजे जाने को उनकी पदावनति के रूप में देखा जा रहा है। उन्हे अपर सचिव के पद पर भेजा गया है जबकि अभी तक वे सचिव के पद पर थीं।
वहीं दूसरी ओर डीडी न्यूज़ के अपर महानिदेशक एसएम खान को तत्काल प्रभाव से प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बता दें खान को मोदी द्वारा डीडी को दिए साक्षात्कार के विवादास्पद संपादन के लिए जिम्मेदार माना गया था। साक्षात्कार के कुछ अंशों को ‘सेंसर’ कर उसे डीडी पर प्रसारित किया गया था।
ऑल इंडिया रेडियो की महानिदेशक(समाचार) अर्चना दत्त को अग्रिम आदेश तक डीडी न्यूज़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होने शुक्रवार शाम को प्रभार ग्रहण कर लिया।