देवास (म.प्र.) : गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष राजेश पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले की अनुशंसा पर संगठन की जिला कार्यकारणी घोषित कर दी है, जिसमें सौरभ सचान-सचिव, शाकिर अली दीप और खुमान सिंह बैस – उपाध्यक्षद्वय , अरविन्द चौकसे-संयुक्त सचिव, विशाल डोंगरे-कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। बागली तहसील के अध्यक्ष गंगन शिवहरे, कन्नोद तहसील के अध्यक्ष मुकेश व्यास, हाटपिपलिया तहसील के लिए नाथू सिंह सेंधव, सोनकच्छ तहसील में सौरभ पुरोहित को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सभी तहसील अध्यक्ष जिला अध्यक्ष की सहमति से अपनी-अपनी कार्यकारिणी गठित करेंगे।