लखनऊ : दैनिक जागरण लखनऊ के चीफ क्राइम रिपोर्टर रह चुके ज्ञानेश्वर चतुर्वेदी को नवभारत टाइम्स, लखनऊ में इंट्री मिल गई है। जागरण प्रबंधन ने उन्हें लखनऊ से हटाते हुए जम्मू भेज दिया था। ज्ञानेश्वर तभी से एनबीटी के सम्पर्क में थे। ज्ञानेश्वर को एनबीटी में भी चीफ क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है। एनबीटी में इस पोस्ट के लिए कई अखबारों के क्राइम रिपोर्टरों ने अप्लाई किया था लेकिन कुछ खास वजहों से ज्ञानेश्वर का चुनाव हुआ है।
दैनिक जागरण से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सुनीत अवस्थी भी एनबीटी की सिटी टीम का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि मौजूदा समय में वह अमर उजाला में काम कर रहे थे लेकिन जागरण के उनके पुराने सम्पर्कों ने उनकी एनबीटी में इंट्री की राह आसान कर दी। एनबीटी में असिस्टेंट एडीटर पोस्ट के लिए सस्पेंस बरकरार है। नदीम यह पोस्ट छोड़कर अगले महीने दिल्ली में बतौर नेशनल पालीटिकल एडीटर ज्वाइन करेंगे। एनबीटी प्रबंधन उनके दिल्ली पहुंचने से पहले इस पोस्ट को भर लेना चाहता है।