राष्ट्रीय सहारा कानपुर को नया संपादक मिल गया है. वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार हरीश पाठक को अखबार की कमान सौंपी गई है. हरीश पाठक सहारा में लंबे समय से है और इसके पहले पटना एडिशन के संपादक रह चुके हैं. ज्ञात हो कि सहारा कानपुर में संपादक की सीट मनोज तिवारी के हिंदुस्तान दिल्ली में आरई बन जाने से खाली हो गई थी.
एक अन्य जानकारी के मुताबिक आईएएस रह चुके विक्रम सिंह मेहता को एचटी मीडिया का निदेशक बनाया गया है. विक्रम सिंह मेहता शेल इंडिया के चेयरमैन रहे हैं. एचटी मीडिया ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि विक्रम सिंह मेहता को नॉन एग्जिक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है.
Comments on “हरीश पाठक बने राष्ट्रीय सहारा, कानपुर के स्थानीय संपादक, विक्रम सिंह मेहता एचटी मीडिया के निदेशक बने”
हरीश पाठक जी को शुभकामनाए मगर एक सलाह है कि कभी भी डूबती नाव पर सवार नहीं होना चाहिए ।जहाँ आजकल हर सहारा कर्मी सहारा छोड़ कर भाग रहा है वहाँ आप जैसे निडर लोग सहारा को सहारा दे रहे है।