नयी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी दैनिक नेशनल दुनिया की एकाउंट हैड हरप्रीत कौर व एच आर हैड रुचिका सक्सेना ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। पता चला है कि ये दोनों महिला अधिकारी नेशनल दुनिया के मुख्य महाप्रबंधक मनीष अवस्थी की नीतियों से परेशान थीं। काफी समय से मनीष और इन दोनों महिला अधिकारियों के बीच खींचतान चल रही थी।
दरअसल मनीष ने जब से नेशनल दुनिया ज्वायन किया है, वह अपने खास लोगों को नेशनल दुनिया ज्वायन कराकर अपना एकाधिकार जमाना चाहते हैं। इसी रणनीति के तहत जागरण हरियाणा संस्करण के कई रिटायर्ड कर्मचारियों को मोटी सेलरी पर नेशनल दुनिया ज्वाइन कराया है। दिल्ली ब्यूरो के रिपोर्टरों से दिल्ली में हो रहे चुनाव से संबंधित विज्ञापन लाने के लिए अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे हैं। इसके चलते सम्पादकीय विभाग में रोष व्याप्त है।