रीयल्टी पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ राहुल यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। निदेशक मंडल का कहना है कि उनका रवैया उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं था। नियमित बोर्ड बैठक के बाद तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी के सह संस्थापक भी हैं। यादव उस समय विवादों घेरे में आ गए थे जब उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल की बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाया था। बाद में उन्होंने सदस्यों से माफी मांग ली थी। पिछले महीने वह उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कंपनी में अपनी समूची 200 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी कर्मचारियों को दे दी थी। देशभर में 100 से अधिक शहरों में हाउसिंग डॉट कॉम के कर्मचारियों की संख्या 2,551 है। बोर्ड का कहना है कि यादव साफ्टबैंक समर्थित पोर्टल में कर्मचारी के रूप में या किसी अन्य रूप में हिस्सा नहीं रहेंगे।