हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित और वरिष्ठ पत्रकार जी प्रभाकरन (केरल) को निर्विरोध इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन का क्रमशः अध्यक्ष और प्रधान महासचिव चुना गया। यह घोषणा इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन चुनाव 2014 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीआर प्रजापति ने आज अहमदाबाद में की।
उन्होंने कहा कि पंडित और प्रभाकरन के अलावा अन्य कोई नामाकंन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। इसलिए दोनों को निवर्रोध निर्वाचित घोषित किया जाता है। केबी पंडित, सुरेश अखौरी का स्थान लेंगे, जबकि प्रभारकरन लगातार दूसरी बार प्रधान महासचिव चुने गए हैं। दोनों का कार्यकाल तीन साल का होगा।