प्रादेशिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उप्र की शुक्रवार को नदेसर स्थित नगर कार्यालय में प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश मोहन एवं उमेश मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी द्वारा गुरूवार को पत्रकारों पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज एवं उत्पीड़न की घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने मनबढ़ मुगलसराय थाना प्रभारी को तत्काल् निलम्बित करने की मॉग करते हुए पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
बैठक में पंकज रस्तोगी, आलोक श्रीवास्तव, ब्रजेश गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रामदयाल, सुधीर सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। (प्रेस विज्ञप्ति)