रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रमुख दल ने टिकट वितरण को लेकर पत्रकारों में कोई रुचि नहीं दिखाई। पहली बार प्रदेश में हरियाणा लोकहित पार्टी को खड़ा करने वाले गोपाल कांडा ने कोसली के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यादव को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। ईमानदार और निष्पक्ष छवि के जगदीश यादव ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि पेड न्यूज और पैकेज के सहारे नताओं को कवरेज दे रहे पत्रकार और अखबार इस पत्रकार साथी को कितना स्थान दे पाते हैं। जगदीश यादव के मैदान में आने से कोसली हलके से एक प्रमुख प्रत्याशी के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। नाम का चक्कर इस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकता है।
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: