न्यूज एक्सप्रेस चैनल से इस्तीफा देकर कई लोगों के इधर-उधर जाने की खबर है. रोहित पुनेठा के इस्तीफा देने के बाद सूचना मिली है कि अमित सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. अमित सीनियर प्रोड्यूसर हुआ करते थे. उसके पहले आउटपुट के परितोष चतुर्वेदी ने इस्तीफा देकर जी न्यूज ज्वाइन कर लिया. परितोष जी न्यूज से ही न्यूज एक्सप्रेस आए थे. न्यूज एक्सप्रेस में नृपेंद्र स्पेशल देखते थे. उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है. नृपेंद्र न्यूज24 गए हैं.
शीतल मणि ने भी इस्तीफा देकर न्यूज24 ज्वाइन कर लिया है. उधर, नवीन कुमार के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने न्यूज एक्सप्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है. नवीन कुमार का शो राजनीति ब्लैक एंड ह्वाइट के कुछ दिन बंद रहने के कारण ऐसी चर्चा उड़ी कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एक्सप्रेस के हेड विनोद कापड़ी भी अभी तक न्यूज एक्सप्रेस में बने हुए हैं. उनके बारे में भी चर्चा थी कि वे न्यूज24 जा रहे हैं पर यह जानकारी गलत साबित हुई है. सूत्रों के मुताबिक विनोद कापड़ी टीआरपी न दे पाने कारण दबाव में तो हैं लेकिन हाल-फिलहाल उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है. प्रबंधन का भी विनोद कापड़ी पर पूरा विश्वास कायम है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
इसे भी पढ़ें…