Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

भोपाल के पत्रकार केशव शर्मा के कब्जे से प्रशासन ने छुड़ाई एक एकड़ जमीन

भोपाल। जिला प्रशासन ने आज शनिवार सुबह अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए ‘साप्ताहिक लालघाटी’ के पत्रकार केशव शर्मा  के कब्जे से एक एकड़ के करीब सरकारी जमीन मुक्त करा ली है। पत्रकार केशव शर्मा ने ये अतिक्रमण बोर्ड आफिस के सामने हाउसिंग बोर्ड के बन रहे कीलन देव टावर्स के पास कर रखा था। इसमें उन्होंने अतिक्रमण कर अपना ​आफिस और घर एक लंबे समय से बना रखा था। एसडीएम टीटी नगर जीएस धुर्वे जिनके नेतृत्व में ये अतिक्रमण हटाया गया, उन्होंने बताया कि केशव शर्मा ने इस एक एकड़ जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था, इसी कब्जे के आधार पर केशव शर्मा ने इस जमीन के मालिकाना हक पाने के लिए सिविल कोर्ट में एडवर्स पजेशन के आधार पर टाइटल डिक्लेरेशन सूट फाइल किया था।

<p>भोपाल। जिला प्रशासन ने आज शनिवार सुबह अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए 'साप्ताहिक लालघाटी' के पत्रकार केशव शर्मा  के कब्जे से एक एकड़ के करीब सरकारी जमीन मुक्त करा ली है। पत्रकार केशव शर्मा ने ये अतिक्रमण बोर्ड आफिस के सामने हाउसिंग बोर्ड के बन रहे कीलन देव टावर्स के पास कर रखा था। इसमें उन्होंने अतिक्रमण कर अपना ​आफिस और घर एक लंबे समय से बना रखा था। एसडीएम टीटी नगर जीएस धुर्वे जिनके नेतृत्व में ये अतिक्रमण हटाया गया, उन्होंने बताया कि केशव शर्मा ने इस एक एकड़ जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था, इसी कब्जे के आधार पर केशव शर्मा ने इस जमीन के मालिकाना हक पाने के लिए सिविल कोर्ट में एडवर्स पजेशन के आधार पर टाइटल डिक्लेरेशन सूट फाइल किया था।</p>

भोपाल। जिला प्रशासन ने आज शनिवार सुबह अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए ‘साप्ताहिक लालघाटी’ के पत्रकार केशव शर्मा  के कब्जे से एक एकड़ के करीब सरकारी जमीन मुक्त करा ली है। पत्रकार केशव शर्मा ने ये अतिक्रमण बोर्ड आफिस के सामने हाउसिंग बोर्ड के बन रहे कीलन देव टावर्स के पास कर रखा था। इसमें उन्होंने अतिक्रमण कर अपना ​आफिस और घर एक लंबे समय से बना रखा था। एसडीएम टीटी नगर जीएस धुर्वे जिनके नेतृत्व में ये अतिक्रमण हटाया गया, उन्होंने बताया कि केशव शर्मा ने इस एक एकड़ जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था, इसी कब्जे के आधार पर केशव शर्मा ने इस जमीन के मालिकाना हक पाने के लिए सिविल कोर्ट में एडवर्स पजेशन के आधार पर टाइटल डिक्लेरेशन सूट फाइल किया था।

एसडीएम ने आगे बताया कि एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सिविल कोर्ट ने केशव शर्मा की ये सूट खारिज कर दी थी। इससे पहले कि जिला प्रशासन इस अतिक्रमण को हटाता, केशव शर्मा ने सिविल कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों इस स्टे को वेकेट कर दिया था और इसी आधार पर जिला प्रशासन ने शासन की ये जमीन अपने कब्जे में ले ली है। केशव शर्मा ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है और जिला प्रशासन की ये कार्रवाई गैरकानूनी है। नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब ने बताया कि दो जेसीबी मशीनों और 6 7 ट्रक भरके सामान हटाया गया है। मौके पर एमपी नगर सीएसपी अरविंद खरे ने बताया कि केशव शर्मा और उसके पुत्र को शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी एमपी नगर और एक बड़ी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

(साभार- इंडिया वन समाचार)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Sudarshi

    October 11, 2014 at 9:37 am

    tikadami log ese hi kamon ke liye patrakar banate hain. sarkar dwara muhaiia kari sari suvidhayon ka upbhog bhi ese hi log karte hain. vastkavis patrakar to manyta ke liye malikon ki daya par nirbhar rahate hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement